RCB vs PBKS Live Score, IPL 2022 : लियाम लिविंगस्टन ने चौके से पूरा किया अर्धशतक, पंजाब की उम्मीदों का है भार

[ad_1]

  • 13 May 2022 09:10 PM (IST)

    Table of Contents

    Bangalore vs Punjab : लिविंगस्टन के 50 रन पूरे

    19वें ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टन ने चार रन मार अपने 50 रन पूरे कर लिए.

  • 13 May 2022 09:09 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: मैक्सवेल ने छोड़ा कैच

    18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने कैच छोड़ दिया. हर्षल पटेल की गेंद को ऋषि धवन ने लॉंग ऑन पर खेला और गेंद गई सीधा मैक्सवेल के पास. मैक्सवेल कैच नहीं पकड़ पाए और गेंद उनके हाथों से छिटक कर छह रनों को चली गई.

  • 13 May 2022 09:06 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: हरप्रीत बराड़ आउट

    18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने हरप्रीत बराड़ आउट हो गए. पटेल ने ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद फेंकी जिसे हरप्रीत ने मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में चली गई.

  • 13 May 2022 09:05 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab : हरप्रीत ने जमाया छक्का

    हरप्रीत बराड़ ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मार दिया. हर्षल पटेल ने गेंद उनके पैरों पर दी जिसे उन्होंने लॉंग ऑन पर छह रनों के लिए भेज दिया.

  • 13 May 2022 08:59 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: जितेश शर्मा आउट

    17वें ओवर की पहली गेंद पर जितेश शर्मा आउट हो गए हैं. वानिंदु हसारंगा ने पहली गेंद पर जितेश शर्मा बोल्ड हो गए. हसारंगा ने गुगली फेंकी जिसे जितेश पकड़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.

  • 13 May 2022 08:55 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: जितेश शर्मा का चौका

    16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा ने चौका मार दिया. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी जिसे जितेश ने डीप एकस्ट्रा कवर्स पर खेल दिया और चार रन ले लिए.

  • 13 May 2022 08:49 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: मयंक आउट

    मयंक अग्रवाल आउट हो गए हैं. 15वें ओवर की आखिरी गेंद हर्षल ने धीमी फेंकी जिसे मयंक समझ नहीं पाए और जल्दी खेल गए. जिससे गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई और प्वाइंट पर खड़े हसारंगा के हाथों में चली गई.

  • 13 May 2022 08:47 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: मयंक का एक और चौका

    मयंक अग्रवाल ने 15वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके मार दिए. दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी जिसे मयंक ने कट कर प्वाइंट की तरफ चार रन लिए. इसके बाद मयंक ने गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के पास से गेंद को खेल चार रन लिए.

  • 13 May 2022 08:42 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: लिविंगस्टन हुए आक्रामक

    लिविंगस्टन ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाहबाज अहमद पर शानदार रिवर्स स्वीप खेला और चार रन लिए. इसके बाद उन्होंने आगे निकलकर गेंद को लॉंग ऑन पर छह रनों के लिए भेज दिया.

  • 13 May 2022 08:38 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: लिविंगस्टन का शानदार चौका

    लिविंगस्टन ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर बेहतरीन शॉट खेल चार रन लिए. हर्षल पटेल ने ये गेंद ऊपर फेंकी जिसे लिविंगस्टन ने कवर ड्राइव के जरिए चार रनों के लिए भेज दिया.

  • 13 May 2022 08:34 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: मयंक के खाते में आया चौका

    12वें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल के हिस्से चौका आ गया. शाहबाज की इस गेंद को मयंक ने फ्लिक किया और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पास गई. जॉश हेजलवुड ने डाइव मार कर रोकने की कोशिश की लेकिन मिसफील्ड कर बैठे और मयंक के हिस्से चार रन आ गए.

  • 13 May 2022 08:31 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: लिविंगस्टन ने जमाया छक्का

    12वां ओवर लेकर आए शाहबाज अहमद की पहली ही गेंद पर लिविंगस्टन ने छक्का मार दिया. शाहबाज ने गेंद ऊपर की जिसे लिविंगस्टन ने आगे निकलकर लॉंग ऑफ की दिशा में छह रन बटोरे.

  • 13 May 2022 08:21 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: बेयरस्टो आउट

    जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए हैं. स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के बाद 10वां ओवर लेकर आए शाहबाज अहमद ने पहली ही गेंद पर बेयरस्टो को अपने जाल में फंसा लिया. बेयरस्टो ने उनकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले पर सही से चढ़ी नहीं और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर प्वाइंट की दिशा में सिराज के हाथों में गई.

    बेयरस्टो- 66 रन, 29 गेंद 4×4 7×6

  • 13 May 2022 08:17 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab : बच गए बेयरस्टो

    नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसारंगा ने बेयरस्टो का विकेट लगभग ले ही लिया था. बेयरस्टो ने उनकी गेंद को निकलकर मारने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास से चार रनों को चली गई.

  • 13 May 2022 08:12 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: लिविंगस्टन का चौका

    लियम लिविंगस्टन ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मार दिया. शाहबाज ने गेंद लेग स्टंप पर दी जिसे लिविंगस्टन ने आगे निकलकर गेंदबाज के सिर के ऊपर से चार रनों के लिए भेज दिया.

  • 13 May 2022 08:07 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: पंजाब को लगा दूसरा झटका

    पंजाब का दूसरा विकेट गिर गया है. भानुका राजपक्षे आउट हो गए हैं. राजपक्षे को उनके ही देश के खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा ने आउट किया. सातवें ओवर की दूसरी गेंद को राजपक्षे ने बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और प्वाइंट पर हर्षल पटेल ने उनका कैच लपका.

  • 13 May 2022 08:06 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: पावरप्ले पंजाब के नाम

    पावरप्ले खत्म हो गया है जो पंजाब के नाम रहा. इन छह ओवरों में पंजाब ने महज एक विकेट खोया और 83 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर धोया.

  • 13 May 2022 08:04 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: बेयरस्टो ने छक्के से पूरा अर्धशतक

    छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो ने छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. सिराज ने ये गेंद उनके पैरों पर दी और बेयरस्टो ने इसे फ्लिक कर छह रनों के लिए भेज दिया. आखिरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का मारा. इस ओवर से कुल 23 रन आए.

  • 13 May 2022 08:01 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: बेयरस्टो का छक्का

    सिराज छठे ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो से छक्का खा गए. सिराज ने ये गेंद छोटी और ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जिसे बेयरस्टो ने आड़े बल्लेसे खेलते हुए लॉंग ऑन पर छह रनों के लिए खेल दिया.

  • 13 May 2022 07:55 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: शिखर धवन आउट

    शिखर धवन आउट हो गए हैं. पांचवां ओवर फेंक रहे मैक्सवेल की आखिरी गेंद पर धवन ने स्वीप खेलना चाहा लेकिन गति को परखने में चूक गए. मैक्सवेल ने ये गेंद धीमी डाली थी और इसलिए धवन चूक गए और बोल्ड हो गए.

    धवन- 21 रन, 15 गेंद 2×4 1×6

  • 13 May 2022 07:51 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab : मैक्सवेक का छक्के से स्वागत

    पांचवां ओवर लेकर आए ग्लेन मैक्सवेल का धवन ने छक्के से स्वागत किया है. धवन ने मैक्सवेल की पहली गेंद को आगे निकलकर मारा और लॉंग ऑन पर छह रनों के लिए भेज दिया. ये धवन का इस मैच का पहला छक्का है.

  • 13 May 2022 07:47 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: धवन का बेहतरीन शॉट

    चौथा ओवर लेकर आए हेजलवुड की तीसरी गेंद पर धवन ने शानदार शॉट खेला. हेजलवुड की गुड लैंग्थ गेंद को धवन ने सामने की तरफ हेजलवुड के पास से चार रनों के लिए भेज दिया.

  • 13 May 2022 07:42 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab : सिराज पर बेयरस्टो का छक्का

    धवन के बाद सिराज को बेयरस्टो ने निशाना बनाया. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद सिराज ने छोटी फेंकी और बेयरस्टो ने इसे पुल कर डीप स्क्वायर लेग पर छह रनों के लिए खेल दिया.

  • 13 May 2022 07:40 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: धवन ने भी खोले हाथ

    तीसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने चौक मार दिया. सिराज ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर दी थी जिसे धवन ने कट कर चार रनों के लिए भेज दिया.

  • 13 May 2022 07:38 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: बेयरस्टो ने हेजलवुड को बनाया निशाना

    दूसरा ओवर फेंक रह जॉश हेजलवुड की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो ने चौका मार दिया, हेजलवुड की ये गेंद अच्छी थी लेकिन बेयरस्टो ने जल्दी पोजिशन ली और गेंद को मिडविकेट की तरफ चार रनों के लिए खेल दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर भी बेयरस्टो ने दमदार शॉट खेला और छक्का मार दिया. ये गेंद आगे की तरफ थी जिसे पंजाब के बल्लेबाज ने एक पैर आगे निकलकर मिडविकेट-लॉंग ऑन के बीच में छह रनों को भेज दिया. पांचवीं गेंद पर भी उन्होंने इसी अंदाज में छक्का मार दिया. आखिरी गेंद बेयरस्टो के बल्ले का किनारा लेकर थर्डमैन पर चार रनों को चली गई. इस ओवर से आए 22 रन.

  • 13 May 2022 07:33 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: बेयरस्टो का छक्का

    जॉनी बेयरस्टो ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मार दिया, मैक्सवेल ने ये गेंद थोड़ी पीछे की तरफ फेंकी और बेयरस्टो ने इसे आसानी से उनके सिर के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. पहले ओवर में आए आठ रन.

  • 13 May 2022 07:30 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: मैच शुरू

    पंजाब और बैंगलोर का मैच शुरू हो गया है. पंजाब के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो. बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर आए हैं ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल.

  • 13 May 2022 07:10 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: तस्वीरों में देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

  • 13 May 2022 07:08 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: ये हैं बैंगलोर के 11 धुरंधर

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोड़, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड.

  • 13 May 2022 07:06 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab : ऐसी है पंजाब की प्लेइंग-11

    पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

  • 13 May 2022 07:01 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: बैंगलोर की पहले गेंदबाजी

    बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बैंगलोर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं. पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ टीम में आए हैं. संदीप शर्मा को बाहर किया गया है.

  • 13 May 2022 06:55 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab : पिच रिपोर्ट

    सुनील गावस्कर ने पिच रिपोर्ट में बताया, “पिच अच्छी लग रही है, इसमें घास है. ऐसे में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी, लेकिन गेंद बल्ले पर भी अच्छे से आएगी, ऐसा होता है तो बड़ा स्कोर होता है. इस मैच में भी 200 से ऊपर का स्कोर जा सकता है.”

  • 13 May 2022 06:45 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: बैंगलोर की टीम लेगी बदला?

    बैंगलोर के जेहन में प्लेऑफ के साथ ही एक और बात होगी और वो पिछले मैच में मिली हार. ये दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले दोनों टीमें 27 मार्च को एक दूसरे से भिड़ी थीं जिसमें पंजाब ने जीत हासिल की थी. ये मैच हाई स्कोरिंग रहा था और दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे.

  • 13 May 2022 06:36 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: हेड टू हेड आंकड़े

    इन दोनों टीमों के बीच अभी तक के मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो इन दोनों टीमों ने अभी तक कुल 29 मैच खेले हैं जिसमें से 16 मैचों में बैंगलोर ने जीत हासिल की है जबकि 13 मैचों में पंजाब को जीत मिली है.

  • 13 May 2022 06:31 PM (IST)

    Bangalore vs Punjab: प्लेऑफ की रेस का अहम मैच

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाने वाले ये मैच प्लेऑफ की रेस के लिए अहम मैच है. इस मैच पर बाकी टीमों की भी नजरें होंगी. बैंगलोर 11 मैचों से 14 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं पंजाब की टीम आठवें नंबर पर है. बैंगलोर को दो मैच जीतने हैं और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी वहीं पंजाब को अपने सभी मैच जीतने जरूरी है.

  • Join whatsapp group Join Now
    Join Telegram group Join Now

    .

    [ad_2]

    Source link

    Leave a Comment